वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में शुक्रवार को अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेमीफाइनल के मैच में मोहम्मद हसन पीजी कालेज व सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर, राजीव गांधी आजमगढ़ व पीजी कालेज दुल्लहपुर की टीम पहुंची।
पहला मैच संतबूला सत्यनाम दास बीरबल पीजी कालेज व आचार्य बलदेव पीजी कालेज, पतरही के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर पतरही ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पतरही की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए, जवाब में उतरी संतबूला की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 15.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।