चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते मुंबई निवासी महिला रीता मेहरा (63) का शव 24 दिनों से वहीं फंसा हुआ है। महिला के परिजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में गुहार लगाई है ताकि शव को भारत लाया जा सके। चीन में कोरोनावायरस से अब तक 1800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 70 हजार लोग अभी भी इसकी चपेट में हैं।
रीता मेहरा (63) अपने डॉक्टर बेटे पुनीत मेहरा के साथ 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से बीजिंग के रास्ते भारत आ रही थीं। प्लेन में वह शौचालय में गईं और काफी देर तक नहीं लौटी। इस पर बेटे ने क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी। क्रू टीम ने जब दरवाजा खोला तो रीता बेसुध हाल में पड़ी थीं। इसके बाद उन्हें चीन के झेंगझू (हुबेई) एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट पर उतारे जाने के बाद डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया।