बदलापुर आैर केराकत में अग्निशमन केंद्रों की भ‍ूमि का विधायक ने किया पूजन, अगलगी में मिलेगी मदद

मैं रहूं या न रहूं लेकिन मेरे कामों से बदलापुर पहचाना जाएगा। जिसका श्रीगणेश शनिवार को अग्निशमन केंद्र के शिलान्यास से हो गया है। अब यहीं से बदलापुर बदलना शुरू हो गया है। उक्त बातें बदलापुर कस्बे के सरोखनपुर गांव में बनने वाले अग्निशमन केंद्र के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कही। इसी तरह केराकत के हुरहुरी गांव में 708.77 लाख रुपये लागत से बनने वाले अग्निशमन केंद्र का भूमि पूजन व शिलान्यास विधायक दिनेश चौधरी ने किया।


बदलापुर में श्री मिश्र ने कहा कि विधायक बनने के बाद ही मैंने बदलापुर को माडल विधानसभा बनाने का संकल्प लिया था। जिसका परिणाम आइटीआइ कालेज, परिवहन बस डिपो, चकरियहवा घाट जैसी सबसे बड़ी परियोजना है। जिसका भी बहुत जल्द शिलान्यास होगा। कहा कि क्षेत्र का विकास मेरा संकल्प है। जिसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले। इसके लिए मैं गांवों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया हूं। गांवों में घूम रहे निराश्रित गोवंश के बाबत कहा कि अब यदि किसी गांव में किसी ने गोवंशों को छोड़ा तो सीधे एफआइआर दर्ज कराकर जेल भेजने का भी काम करूंगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, प्रमुख विनय सिंह, सजल सिंह, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, ओंकारनाथ मिश्र, प्रधानाचार्य अनिल दुबे आदि ने भी संबोधित किया।