क्षेत्र के मेढ़ा गांव में आयोजित 11 दिवसीय सत्यनारायण मिश्र व विवेक सिंह टिकाऊ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बदलापुर की टीम चैंपियन रही। गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में उसने बांसगांव की टीम को पराजित किया।
बदलापुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 106 रन बनाकर आल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांसगांव की टीम मात्र 82 रन पर सिमट गई। मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख बरसठी मनोज सिंह और महराजगंज प्रमुख विनय सिंह ने विजेता टीम के कैप्टन मोनू सिंह को 40 हजार रुपये और उपविजेता टीम बांसगांव के कैप्टन सलमान खान को 30 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख हर्रैया बस्ती मदन सिंह व उपाध्यक्ष डा. दिनेश सिंह ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम के रवि सिंह को मैन आफ द मैच पुरस्कार फर्राटा पंखा और टीटू को मैन ऑफ द सीरीज में एलईडी टीवी दिया गया। अंत में ग्राम प्रधान सच्चिदानंद उपाध्याय ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रीराम पीजी कालेज निगोह बना यादवेश कप विजेता!