भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, सीएए-एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और जगह-जगह चल रहे आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में वे 21 फरवरी को मुंबई के आजाद मैदान में एक प्रदर्शन करने वाले थे। लेकिन मंगलवार को मुंबई पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें प्रदर्शन की मंजूरी देने से मना कर दिया है।
पिछले महीने, आजाद ने सर्वोच्च न्यायालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा था कि यह कानून मनमाना और तर्कहीन है। कई मौकों पर भीम आर्मी के प्रमुख को देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित एंटी-सीएए और एनआरसी विरोधी आंदोलन में देखा गया है।