वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन से मिले सीएम ठाकरे, 10 हजार अरब डॉलर के हाइपरलूप ट्रेन प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा.

ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 10 अरब डॉलर की मुंबई-पुणे हाइपरलूप ट्रेन परियोजना की जानकारी डिटेल में दी। इससे पहले जानकारी सामने आईं थी कि इस प्रोजेक्ट को लेकर उद्धव ठाकरे के कई तरह के संदेह हैं। 


ब्रैनसन ने बुधवार को स्पष्ट किया था कि इस परियोजना की पूरी लागत का वहन निजी क्षेत्र ही करेगा और सरकार से इसे वित्तपोषण की कोई जरूरत नहीं होगी। ब्रैनसन ने मुंबई में कहा था, 'यह एक शिष्टाचार मुलाकात है तथा यह सुनिश्चित करने के लिये है कि परियोजना को लेकर गलतफहमियां दूर हों।' उन्होंने कहा, 'जब भी सरकार बदलती है और आपके पास कोई बड़ी परियोजना होती है तो शिष्टाचार भेंट जरूरी हो जाती है।'


 ब्रैनसन ने कहा था, 'हमें बस यह देखने की जरूरत है कि क्या नई सरकार भी पुरानी सरकार की तरह परियोजना को लेकर उत्साहित है।' उन्होंने कहा कि इंजीनियर लास वेगास में स्थित कंपनी के हाइपरलूप संयंत्र में परियोजना पर काम कर रहे हैं और वे मुंबई-पुणे परियोजना को शीघ्र शुरू करने के लिये तैयार हैं। ब्रैनसन ने स्पष्ट किया कि वह एयर इंडिया खरीदने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। उन्होंने जेट एयरवेज के बंद होने पर अफसोस जताते हुए कहा कि विमानन क्षेत्र में होना आसान नहीं है।