स्विट्जरलैंड में दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 50वीं समिट मंगलवार से शुरू हो गई। इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका ऐसी आर्थिक तेजी के मध्य में है, जैसी दुनिया में पहले कभी नहीं देखी गई। अमेरिकियों का सपना पूरा हो रहा है। आज अमेरिका की मिडिल क्लास फैमिली भी बेहतर स्थिति में है। उन्होंने आखिरी बार दावोस समिट को दो साल पहले संबोधित किया था।
ट्रम्प के अनुसार, उनकी सरकार आने के बाद 1.1 करोड़ लोगों को नौकरियां मिलीं हैं। देश में औसत बेरोजगारी दर पहले से काफी कम हुई है। ऐसा किसी भी अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल में नहीं हुआ। चीन के साथ ट्रेड डील को लेकर उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच दूसरी ट्रेड डील की शुरुआत जल्दी ही होगी। चीन के साथ हमारे संबंध कभी अच्छे नहीं रहे हैं।