रिश्वत लेने के आरोप में भाजपा की नगरसेविका वर्षा भानुशाली को पांच साल की सजा

ठाणे की स्थानीय अदालत ने मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एमबीएमसी) में बीजेपी की नेता और वॉर्ड नंबर 14 (बी) की महिला नगरसेवक वर्षा भानुशाली को रिश्वत लेने के मामले में 5 साल की सजा सुनाई है। इसी के साथ वर्षा को 5 लाख रूपये जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया है, अगर वर्षा यह जुर्माना नहीं भर पाती हैं तो उन्हें अतिरिक्त 6 महीने की सजा काटनी पड़ेगी। बुधवार को हुई सुनवाई में ठाणे जिला न्यायलय की माननीय जज पीपी जाधव ने यह सजा सुनाई।