शहर से सटे पालघर जिले में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक रेड के दौरान पकड़ा है। पालघर पुलिस के पीआरओ हेमंत कटकर ने बताया कि, ये तकरीबन दो साल से विरार के तिरुपति नगर में एक आवासीय कॉलोनी में रह रहे थे।
सभी 7 बांग्लादेशी नागरिकों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था। सभी के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और विदेश अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।