परिवहन सेवा पिछले ५ साल से बंद

उल्हासनगर- उल्हासनगर मनपा द्वारा शुरू की गर्ह परिवहन सेवा पिछले ५ साल से बंद है. परिवहन सेवा दुबारा शुरू करने की मांग जहां लोग कर रहे हैं, वहीं परिवहन समिति को सभापति का कहना है कि परिवहन शुरू होनी चाहिए, यदि यह संभव नहीं हो पा रहा है, तो मंडल को ही बर्खास्त कर देना चाहिए. गौरतलब है कि फरवरी २०१० के दौरान शिवसेना की तत्कालीन महापौर राजश्री राजेंद्र चौधरी के समय में परिवहन सेवा शुरू हुई थी. केस्ट्रल कंपनी के राजा गेमनानी के पास परिवहन सेवा का ठेका था. पर कुछ महीनों बाद ही पेट्रोल, डीजल के भाव बढ़ जाने के कारण ठेकेदार ने परिवहन सेवा अप्रैल २०१४ में बंद कर दी, जो आज भी बंद है. मनपाने २- ३ बार निविदाएं मंगाई, लेकिन ठेकेदारों ने कोई रुचि नहीं दिखाई. सभापति वटीओके के पदाधिकारी संतोष पांडेय के अनुसार उन्होंने ठेकेदार को अनुदान देने का आग्रह भी आयुक्त से किया, लेकिन मनपा की तिजोरी खाली होने के कारण बात नहीं बन सकी.