पिछले साल दिसंबर में ग्वालियर में सिर्फ दो दिन कोहरा छाया था। इस बार 20 दिन से लगातार कोहरा छा रहा है। मौसम विज्ञानी एके शुक्ला के मुताबिक पिछले साल वातावरण में नमी की कमी और लगातार उत्तरी हवा आ रही कमी सेे रात में कड़ाके की ठंड पड़ती थी लेकिन कोहरे से राहत थी। लेकिन इस साल 6 दिसंबर से लगातार कोहरा छा रहा है। 4 दिन सबसे घना कोहरा रहा।
ग्वालियर में सबसे घना काेहरा.