महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को पूरे राज्य में 'शिवभोजन' योजना की शुरुआत की है। इसके तहत गरीबों को 10 रुपए में थाली मिलेगी।' प्रयोग के तौर पर यह योजना शुरू की गई है। इसमें निर्धारित समय पर तय केंद्रों/कैंटीनों में लोगों को थाली या लंच प्लेट उपलब्ध कराई जाएगी। शिवसेना ने अपने चुनावी वचननामा (घोषणापत्र) में 10 रुपए थाली दिए जाने का वादा किया था। शिवसेना महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही है।
थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल और दाल शामिल है। हर कैंटीन में रोजाना कम से कम 500 थालियां मिलेंगी। इसमें दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच शिवभोजन उपलब्ध रहेगा। योजना के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कैंटीन में शिवभोजन का स्वाद मिल पाएगा।
शिवसेना की शिवभोजन थाली को पब्लिक में अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। ठाणे और नासिक में सिर्फ एक दिन के भीतर 11 हजार से ज्यादा थाली बिकी हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाण ने भी ठाणे के मनीषा नगर में एक सेंटर पर शिवभोजन का आनंद लिया। इस दौरान मंत्री की थाली के बगल में 15 रुपए की पानी की बोतल रखी होने से वे ट्रोल हो गए। लोग ट्विटर पर पूछ रहे हैं कि 10 रुपये में थाली के बाद 15 रुपये का पानी कैसे?