महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने वरिष्ठ मंत्री विजय वडेट्टीवार के मंत्रालय में बदल दिया है। अब वे आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह मंत्रालय पहले संजय राठौड़ के पास था। अब उन्हें वडेट्टीवार का भूकंप पुनर्वसन विभाग सौंपा गया है।
शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास विभाग में बदलाव का पत्र भेजा था, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। वडेट्टीवार के पास अब अन्य पिछड़ा वर्ग, सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, भटक्या जनजाति और विशेष पिछड़ा वर्ग कल्याण, खार जमीन विकास, आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग का जिम्मा होगा। जबकि संजय राठौड के पास वन और भूकंप पुनर्वसन विभाग की जिम्मेदारी होगी।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार अपने विभागों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे। यही कारण है कि 8 जनवरी को महाराष्ट्र विधानमंडल के एक दिवसीय विशेष अधिवेशन में वे शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, इसकी सफाई में उन्होंने कहा था कि पारिवारिक कारणों की वजह से शामिल नहीं हो सके थे।